गोविंद राठी, बालेश्वर
लायंस क्लब ऑफ बालेश्वर यूथ की तरफ से कोरोना महामारी के मद्देनजर एक जागरूकता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्यां के मद्देनजर सेनिटाइजर एवं मास्क के उपयोग पर लोगों में जागरूकता फैलाई गई. साथ ही ट्रैफिक थाने के अधिकारी प्रशांत रणसिंह को 50 पैकेट सैनिटाइजर एवं मास्क भी प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान क्लब के अध्यक्ष अंशुमन दास, सचिव केशव मोदी, कोषाध्यक्ष रंजन खंडेलवाल सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.