-
अन्य वजहों से हुई एक गर्भवती महिला की मृत्यु
-
कुल मौतों की संख्या 140 हुई
भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में ओडिशा में और 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 140 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीटकर यह जानकारी दी. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इनमें से छह गंजाम जिले के हैं, जबकि खुर्दा जिले के दो तथा सुंदरगढ़ व गजपति से 1-1 शामिल हैं. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले के 55 साल के एक पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वह डाइबिटिज व हाईपर टेंशन से भी पीड़ित था. गंजाम जिले के ही और एक 60 साल के कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. गंजाम जिले के ही एक 64 साल के कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वह क्रोनिक किडनी की बीमारी से पीड़ित था. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले के ही 60 साल के एक अन्य कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. खुर्दा जिले के एक 35 साल के कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. गंजाम जिले के 51 साल की एक महिला कोरोना संक्रमित की भी मौत हो गई है. सुंदरगढ़ जिले के एक 69 साल के पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वह हाईपर टेंशन की बीमारी से पीड़ित था. इसी तरह भुवनेश्वर के 58 साल के एक महिला कोरोना संक्रमितकी मौत हो गई है. वह डाइबिटिज, हाईपर टेंशन व अन्य बीमारियों से पीड़ित थी.
इधर, गंजाम जिले की एक 23 वर्षीय कोविद सकारात्मक महिला का निधन गर्भावस्था के एक्लम्पसिया के कारण हो गया. इसके बच्चे को भी नहीं बचाया जा सका है.
गत 24 घंटों में राज्य में 11809 नमूनों की परीक्षण
राज्य में गत 24 घंटों में 11809 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अब तक राज्य में 458120 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. आज भी गंजाम जिले से सर्वाधिक मामले सामने आये. गंजाम जिले में आज 484 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8678 हो गई है. गंजाम जिला इस सूची में आज भी सबसे शीर्ष पर कायम है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 258, बालेश्वर जिले में 837, बरगढ़ जिले में 352, भद्रक जिले में 521 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 322, बौध जिले में 131, कटक जिले में 1689, देवगढ़ जिले में 81, ढेंकानाल जिले में 167, गजपति जिले में 893 व जगतसिंहपुर जिले में 631 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 1096, झारसुगुड़ा जिले में 279, कलाहांडी जिले में 122, कंधमाल जिले में 365, केन्द्रापड़ा जिले में 418, केन्दुझर जिले में 610 तथा खुर्दा जिले में 3037 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 451, मालकानगिरि जिले में 396, मयूरभंज जिले में 553, नवरंगपुर जिले में 204 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ जिले में 488, नुआपड़ा जिले में 110, पुरी जिले में 677, रायगड़ा जिले में 532, संबलपुर जिले में 264, सोनपुर जिले में 74 तथा सुंदरगढ़ जिले में 1053 मामले सामने आये हैं.