भुवनेश्वर. राजधानी में कोविद कांट्रक्ट ट्रेसिंग का काम पूरा करने में अब कम समय लग रहा है. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के तहत कुल 15 रैपिड रिस्पांस टीमों को इस काम में लगाया गया है. यह जानकारी महिला और बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव और भुवनेश्वर के कोविद प्रेक्षक अनु गर्ग ने आज दी. उन्होंने बताया कि कोविद-19 ट्रेसिंग के लिए बीएमसी क्षेत्र के भीतर पहले नौ आरआरटी काम कर रही थी. अब ये ये 15 समर्पित टीमें विशेष रूप से विभिन्न अस्पतालों, कोविद देखभाल केंद्रों और घरेलू संगरोध मामलों में संपर्क आने वालों की पहचान करने और रोगी स्थानांतरण कार्य की दिशा में काम कर रही हैं. यह कहा जा सकता है कि आरआरटी का गठन सामुदायिक चिकित्सा और आयुष के स्वास्थ्य देखभाल विशेषज्ञों को मिलाकर किया जाता है. इस बीच शहर में कोविद-19 महामारी के लिए परीक्षण बढ़ गया है. शनिवार को भुवनेश्वर से 111 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. भुवनेश्वर नगर निगम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. बीएमसी द्वारा बताया गया कि आज पहचान किये गये कोरोना संक्रमितों में 62 संगरोध से मिले हैं, जबकि स्थानीय संक्रमण के 49 मामले हैं. आज के मामलों को मिलाकर भुवनेश्वर में कुल कोरोना संक्रमितों की सख्या बढ़कर 1828 हो गई है. इसमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 863 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. भुवनेश्वर में 962 सक्रिय मामले हैं.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …