-
204 देशों में पहुंच रही है जगदगुरु जी की वाणी
प्रमोद कुमार पृष्टि, पुरी
गोवर्धन पीठ में पहुंचकर श्री मंदिर के दइतापति सेवायतों ने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी का साक्षात कर प्रणाम किया और रथयात्रा के सफल आयोजन में महत्तवपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी ने कहा कि यह सब कार्य भगवान जगन्नाथ जी ने किया है. हम निमित्त मात्र माध्यम हैं. यह बात जगतगुरु जी ने सेवायतों को संबोधित करते हुए सबको आशीर्वाद प्रदान किया. इसके साथ चतुर्मास कथा ब्रह्मसूत्र, शंकर भास, भामती टीका, की ज्ञान अभी महा यंत्र के माध्यम से 204 देशों में यह पाठ्यक्रम संदेश आसानी से पहुंच रहा है. कोरोना पाबंदी के चलते हर साल की तरह यहां पर श्रद्धालु नहीं पहुंच पाए. पहुंचना भी नहीं चाहिए अभी सबको अपने-अपने मठों में, मंदिर में जाप-ताप करके सुरक्षित रहना चाहिए. हम 12 महीने पढ़ते हैं. इन दो महीने में पढ़ाते हैं. यह सब प्रभु जी की कृपा है. आशा है भगवान सबको स्वस्थ रखेंगे.