-
कंपनी ने कहा-मंचेश्वर में नहीं है उसकी फैक्ट्री, गुणवत्ता बनाए रखने पर है पूरा फोकस
भुवनेश्वर। रिश्ता आटे की कंपनी ने उन खबरों का खंडन किया है कि इसकी मंचेश्वर स्थित फैक्ट्री में मजदूरों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कंपनी ने कहा है कि मंचेश्वर में कोई फैक्ट्री नहीं है यह सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है। इधर अफवाह फैलाने के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर जारी एक बयान कंपनी की तरफ से इसके प्रमुख सुभाष गुप्ता ने कहा है कि कंपनी अपने उत्पाद की गुणवत्ता और ग्राहकों की विश्वास को बनाए रखने के लिए सुरक्षा के हर कदम उठा रही है। अभी तक कंपनी का एक भी कर्मचारी कोविद से पॉजिटिव नहीं पाया गया है। कंपनी की छवि को खराब करने के लिए यह सब अफवाह फैलाई जा रही है।