भुवनेश्वर. कंधमाल जिले में बुधवार रात को हुई गोलीबारी में दो माओवादी मारे गये हैं. यह जानकारी डीजीपी अभय ने दी है. अभय ने कहा कि विशेष अभियान समूह और जिला स्वैच्छिक बल का एक दल कंधमाल के एक इलाके में गश्त कर रहा था. इसी दौरान उसका सामना माओवादियों से हो गया. पुलिस को क्षेत्र में वामपंथी उग्रवादियों की मौजूदगी के बारे में एक सूचना मिली थी. इस दौरान माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई. दोनों तरफ से गोलीबारी समाप्त होने के बाद घटनास्थल से माओवादियों के दो शव बरामद हुए. इनमें एक पुलिस और एक महिला माओवादी कैडर के शव थे.दोनों नक्सल वर्दी में थे. डीजीपी ने कहा कि इनके पास से एक इंसास राइफल, एक कार्बाइन और दो देसी कट्टे भी जब्त किए गये. इस दौरान उनके साथी फरार हो गये हैं. आज अभय ने फिर नक्सलियों से हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति का लाभ प्रदान किया जायेगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …