-
– 847 मामले संगरोध केन्द्रों से, 417 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए
-
गंजाम जिले में 540 नये मामले सामने आये
भुवनेश्वर. ओडिशा में गुरुवार को एक ही दिन में कोरोना के रिकार्ड 1264 के नये मामले सामने आये हैं. इस आंकड़े अब तक सभी रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है. एक दिन में कोरोना पाजिटिव आने का यह सर्वाधिक मामला है. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की सख्या बढ़कर 21099 हो गई.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 1264 नये मामलों में से 847 संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि 417 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 27 जिलों से हैं.
सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले में 540 नये मामले सामने आये हैं. अनुगूल जिले से सात, बालेश्वर जिले से नौ, बरगढ़ जिले में 24, भद्रक जिले से 30, बलांगीर जिले से एक, बौध जिले से दो तथा कटक जिले से 47 नये मामले सामने आये हैं. इसी तरह ढेंकानाल जिले से छह, गजपति जिले से 74, जगतसिंहपुर जिले से चार, जाजपुर जिले से 17, कलाहांडी जिले से सात, कंधमाल जिले से 29, केन्द्रापड़ा जिले से आठ नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. केन्दुझर जिले से 25, खुर्दा जिले से 137 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरापुट जिले से 27, मयूरभंज जिले से 15, नवरंगपुर जिले से चार, नय़ागढ़ जिले से 61 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. पुरी जिले से 22, रायगड़ा जिले से 84, संबलपुर जिले से 20, सोनपुर जिले से 10 तथा सुंदरगढ़ जिले से 60 संक्रमित पाये गये हैं.
गत 24 घंटों में राज्य में 11010 नमूनों की परीक्षण
भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 11010 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अब तक राज्य में 421931 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. आज भी गंजाम जिले से सर्वाधिक मामले सामने आये. गंजाम जिले में आज 540 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6902 हो गई है. गंजाम जिला इस सूची में आज भी सबसे ऊपर है.
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 237, बालेश्वर जिले में 763, बरगढ़ जिले में 323, भद्रक जिले में 423 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 298, बौध जिले में 82, कटक जिले में 1431, देवगढ़ जिले में 69, ढेंकानाल जिले में 150, गजपति जिले में 816 व जगतसिंहपुर जिले में 614 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 1060, झारसुगुड़ा जिले में 263, कलाहांडी जिले में 109, कंधमाल जिले में 297, केन्द्रापड़ा जिले में 397, केन्दुझर जिले में 463 तथा खुर्दा जिले में 2356 मामले सामने आ चुके हैं.
कोरापुट जिले में 381, मालकानगिरि जिले में 372, मयूरभंज जिले में 499, नवरंगपुर जिले में 180 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 810, नुआपड़ा जिले में 101, पुरी जिले में 466, रायगड़ा जिले में 422, संबलपुर जिले में 234, सोनपुर जिले में 64 तथा सुंदरगढ़ जिले में 917 मामले सामने आये हैं.