-
सरकार से एक मौका देने की मांग

प्रमोद कुमार पृष्टि, पुरी
कुंग फू एसोसिएशन, ओड़िशा ने एक बयान में कहा है कि हम बाबा आर्तत्राण का समर्थन करते हैं. संघ के महासचिव रतन कुमार साहू ने कहा कि बाबा आर्तत्राण हमारे समाज में बहुत अच्छे और महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं. वह समाज का भला करने की कोशिश कर रहे हैं. आज जब सारा समाज कोरोना के नाम से डर रहा है, उसी समय बाबा आर्तत्राण अपने स्वयं के जीवन के जोखिम पर डालकर समाज की भलाई के लिए कोरोना को मंत्र शक्ति द्वारा ठीक करने के लिए आगे आये हैं. ऐसा कार्य के लिए हम उन्हें तहे दिल से साधुवाद देते हैं. इसके साथ ही ओडिशा कुंग फू एसोसिएशन ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि एक बार बाबा आर्तत्राण को अपने दावे को पूरा करने का मौका दिया जाये. संघ के महासचिव साहू ने कहा कि कुछ लोग बाबा आर्तत्राण के खिलाफ अश्लील और असभ्य भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. सरकार को ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. संघ ने सवाल किया है कि अगर बाबा आर्तत्राण बिना किसी धन या अन्य लाभ के मंत्र शक्ति के माध्यम से कोरोना ठीक करने का दावा कर रहे हैं, तब सरकार और प्रशासन को उन्हें ऐसा करने की अनुमति देने में क्या परेशानी है? ओडिशा के कुंग फू एसोसिएशन की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सचिव रतन साहू, कान्हु चरण बल, बंधु मोहंती और मानस साहू प्रमुख उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
