भुवनेश्रर । तकनीकी खराबी के कारण हावड़़ा- अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस राउरकेला रेलवे स्टेशन पर दो घंटों तक खड़ी रही। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसमें मरम्मत किये जाने के बाद ही गाड़ी आगे चल सकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को सुबह 6.30 बजे य़ह ट्रेन राउरकेला स्टेशन पहुंची। इसके बाद उसके एस-4 बोगी में कुछ तकनीकी दिक्कत होने की बात का पचा चला। इसके बाद तकनीकी टीम इस बागी में आकर तकनीकी समस्या को ठीक किया। इसके बाद ही गाड़ी दो घंटे बाद चली।
Check Also
एनसीसी के 5 नई महिला बटालियन गठन करने को ओडिशा सरकार ने दिया प्रस्ताव
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य में पांच नई महिला एनसीसी (नेशनल …