भुवनेश्वर. मंगलवार को भुवनेश्वर में 21 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. गत कुछ दिनों में नये संक्रमितों की संख्या पर ध्यान दें तो आज की संख्या न्यूनतम है. पिछले कुछ दिनों से यह संख्या 50 से कम नहीं हो रही थी. गत 17 जुलाई को तो भुवनेश्वर से संक्रमितों की संख्या 124 थी. भुवनेश्वर नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज संक्रमित पाये गये 21 लोगों में से 16 संक्रमित संगरोध से हैं, जबकि पांच स्थानीय मामले हैं. नये संक्रमितों को मिलाकर भुवनेश्वर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1252 हो गई है. इसमें से 625 स्वस्थ हो गये हैं. 11 लोगों की मौत हो गई है. वर्तमान में भुवनेश्वर में 614 सक्रिय मामले हैं.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …