भुवनेश्वर. भुवनेश्वर व कटक के नये डीसीपी ने सोमवार को अपनी जिम्मेदारी संभाली. भुवनेश्वर स्थित पुलिस सेवा भवन में आयोजित कार्यक्रम में दोनों ने कार्यभार संभाला. भुवनेश्वर के नये डीसीपी उमाशंकर दाश ने पूर्व डीसीपी अनूप साहू से जिम्मेदारी ली. इसी तरह कटक के डीसीपी के रुप में प्रतीक सिंह ने पूर्व डीसीपी अखिलेश्वर सिंह से कार्यभार लिया. इस अवसर पर कमिश्नरेट पुलिस के कमिश्नर डा सुधांशु षाड़ंगी उपस्थित थे.
Check Also
आदर्श स्वयंसेवक थे शिवराम महापात्र : डा मोहन भागवत
भुवनेश्वर। शिवराम महापात्र शांत स्वभाव, काफी सरल और मृदु भाषी थे, लेकिन उनमें प्रचंड शक्ति …