प्रमोद कुमार पुष्टि, पुरी
श्रीमंदिर के वरिष्ठ सेवक व झांसी रानी लक्ष्मी बाई के पुरी धाम के गुरु, स्वतंत्रा सेनानी चंदन हजुरी जीके वीआईपी रोड में पीकेडीए कार्यालय परिसर में स्थित प्रतिमा के पास कोलकाता के जग कल्याण पत्रिका परिवार एवं एमसीके एस फूड फॉर हंगरी केयरिंग हार्ट इंडिया की तरफ से गरीब लोगों को राशन सामान आवंटन किया गया. इस दौरान डेढ़ सौ पैकेट राशन बांटा गया. इसमें पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, तीन किलो चूड़ा, डेढ़ किलो दाल, साबुन आदि वितरित किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन जग कल्याण परिवार के पुरी धाम के गुरुजी ओड़िया फिल्म अभिनेता श्रीमंदिर के वरिष्ठ सेवक शंभुनाथ खुटियां ने किया. इसमें पुरी विधायक जयंत कुमार षाड़ंगी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर राहत सामान आवंटन किया. इस कार्य को स्वयंसेवी बामदेव पूजा पंडा, अक्षय मोहंती, रणजीत मोहंती ने उपस्थित रहकर लोगों में सामाजिक दूरी कायम करते हुए जनजागरुकता पैदा करते हुए राशन वितरण करने में सहयोग किया.