-
परिवार के लोग ट्राली पर शव रखकर ले गये श्मशान घाट
-
बुगुड़ा में 10 दिन में 15 की मौत का लोग कर रहे हैं दावा, दो की आधिकारी हुई है पुष्टि

शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर.
कोरोना का कहर मरघट तक भी पीछा नहीं छोड़ रहा है. डर का आलम यह रहा कि गंजाम में एक मरीज के शव को चार कंधा तक मुवस्सर नहीं हो सका. परिवार के सदस्य शव को ट्राली पर रखकर अंतिम संस्कार करने ले गये. यह घटना गंजाम जिले के बुगुड़ा एनएसी क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार, बुगुड़ा क्षेत्र के एक युवा एक सप्ताह से अधिक समय से बुखार से पीड़ित था और उसकी मौत हो गई. यह यहां के होटल श्रीराम होटल के मालिक का बड़ा बेटा था.
इस व्यक्ति का पहले स्वाव संग्रह नहीं किया गया था. ऐसे में उसकी मौत कोरोना से होने को लेकर संदेह होने लगा. इससे डरकर कोई भी व्यक्ति उसके पास नहीं गया. शव को किसी ने कंधा भी नहीं दिया. ऐसे में परिवार के सदस्य शव को एक ट्राली पर लादकर श्मशान घाट ले गये और अंतिम संस्कार किया. इस घटना के बाद स्थानीय इलाके के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. इसी इलाके में पिछले सप्ताह में अनेकों लोगों की आकस्मिक मौत हुई है, जिसे लेकर स्थानीय इलाके में भय का वातावरण बन गया है.

गौरतलब है कि गंजाम जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5766 तक पहुंच गई है. इसमें से 54 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. जिले में 1959 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. आज भी 239 नए कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान गंजाम जिले से हुई है. इस बीच स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते 10 दिनों में बुगुड़ा क्षेत्र में कोरोना से 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आधिकारिक तौर पर दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में कोरोना की जांच नहीं की जा रही है. जितने लोगों की मौत हुई है, उसमें अधिकांश लोग बुखार से पीड़ित थे. हालांकि इस मामले में प्रशासनिक बयान नहीं मिल पाया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
