प्रमोद कुमार पृष्टि, पुरी
ओडिशा इंटरनेशनल सेंटर व स्वेच्छा कृत एजेंसी सोशल एक्शन की तरफ से नौ अगस्त क्रांति दिवस के दिन से दो अक्टूबर गांधी जयंती तक पुरी व खुर्दा जिला में 30,000 अच्छे नरियल के पौधे आवंटित किये जायेंगे. यह जानकारी साक्षी गोपाल में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओडिशा इंटरनेशनल सेंटर के अध्यक्ष परेश नायक ने दी. इस कार्यशाला में ब्लॉक के अध्यक्ष सुष्मिता बेहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. लायंस क्लब के स्थानीय अध्यक्ष अनिल दास मुख्य वक्ता, पूर्व प्रशासक मधुसूदन रथ सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए. पुरी जिला के 5 ब्लॉक पिपिलि, सत्यवादी, ब्रह्मगिरी, पुरी सदर, गोप ब्लॉक में नारियल के पौधे आवंटित किए जाएंगे. खुर्दा ब्लाक, भुवनेश्वर ब्लाक में नारियल के पौधों का आवंटन किया जायेगा. लोगों को खुदरा में 40 रुपये के हिसाब से छोटे और बड़े पौधे दिए जाएंगे. बड़े पौधे में 6 साल में फल और छोटे में चार साल में फल आएगा. इस कार्यक्रम में पूर्व अधिकारी जेपी दास, एम्स के पूर्व निदेशक डॉ अशोक महापात्र, पूर्व गवर्नर रवि नारायण नंद, जेबियर विश्वविद्यालय के दिनेश प्रधान शामिल हुए. यह जानकारी भारतीय स्टेट बैंक के जयप्रकाश ने दी. कार्यक्रम का संचालन राकेश प्रधान, सुरेश साहू ने किया.