-
कुप्रबंधन के कारण नहीं हो रहा कोरोना मरीजों का इलाज
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच यहां के प्रमुख कोविद अस्पताल टाटा कोविद अस्पताल की प्रबंधन की जिम्मेदारी हाईटेक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल को दे दी गयी है. टाटा कोविद अस्पताल में कुप्रबंधन के कारण कोरोना मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा था. बताया जाता है कि यहां रोगियों का इलाज करने से डाक्टर कतराने लगे थे. रोगियों की शिकायत के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सरकार ने इसके प्रबंधन की जिम्मेदारी किसी अनुभवी संस्थान को सौंपने का निर्णय लिया. हाईटेक ने इस कोविद अस्पताल के प्रबंधन की जिम्मेदारी को ग्रहण कर लिया है और अधिकारियों की नियुक्त कर दी है.