-
कोरोना के कारण पांच की मृत्यु
-
दो की अन्य वजहों से गयी जान
भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में राज्य में पांच और कोरोना के कारण पांच और संक्रमितों की मौत हो गई है. इस कारण राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतकों में तीन गंजाम जिले के हैं, जबकि एक-एक जगतसिंहपुर व सुंदरगढ़ जिले के हैं. मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं. गंजाम जिले के एक 70 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. इसी तरह इसी जिले के 44 साल के एक पुरुष कोरोना संक्रमित की भी मौंत हो गई है. इसी तरह गंजाम जिले के 39 साल के एक पुरुष संक्रमित की भी मौत हो गई है. वह डाइबिटिज से पीड़ित थे. सुंदरगढ़ जिले के 65 साल की एक महिला संक्रमित की भी मौत हो गई है. वह डाइबिटिज व अन्य बीमारी से पीडित थी. जगतसिंहपुर जिले के 67 साल के एक पुरुष कोरोना संक्रमित की भी मौत हो गई है.
अन्य वजहों से दो मरीजों की मृत्यु
दो कोरोना मरीजों की मृत्यु अन्य वजहों से हो गयी है. वह विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे थे. इनमें गंजाम जिला का एक 53 साल का पुरुष किडनी समेत विभिन्न बीमारियों से जूझ रहा था. इसी तरह भुवनेश्वर में 83 साल के कोरोना पाजिटिव वृद्ध की मौत मधुमेह के अनियंत्रित होने के कारण हुई है. यह मधुमेह के साथ-साथ किडनी तथा मेटाबोलिक एसिड की बीमारी से भी जूझ रहा था. अन्य वजहों से मरने वाले कोरोना पाजिटिवों की संख्या 28 हो चुकी है.