
बालेश्वर. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने बिपिन बिहारी दास को ओडिशा प्रदेश शाखा के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष पर नियुक्त होने पर दास ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दि गयी और वश्वास जताया गया है, मैं उसपर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा. भारत की मुख्य समस्या जनसंख्या नियंत्रण को लेकर है. देश में जनसंख्या की स्थिति भयानक होती जा रही है. देश के हर नागरिक को रोटी, कपड़ा, और मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य की उपलब्धि एवं रोजगार की व्यवस्था हो सके, इसकी जिम्मेदारी हमारे संगठन की है. ओडिशा की धरती एवं इतिहास मानव गौरव बाली परंपरा में संघर्ष के लिए जाना जाता है. भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा जनसंख्या वाला देश है, जहां ‘हम दो हमारा दो’ को प्राथमिकता देनी होगी. दास ने कहा कि राज्य के सभी जनजाति, बुद्धिजीवियों, युवाओं, मातृशक्ति से सहयोग की कामना करता हूं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
