-
शहर में संक्रमितों की संख्या 1182 हुई
भुवनेश्वर. बीते 24 घंटों में राजधानी भुवनेश्वर में 52 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसके साथ ही भुवनेश्वर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1182 हो गई है. भुवनेश्वर नगर निगम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. बीएमसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार. आज पहचान किये गये 52 संक्रमितों में से 34 संगरोध केन्द्रों से तथा 18 स्थानीय संपर्क के कारण संक्रमित हुए हैं. उधर, बीते 24 घंटों में भुवनेश्वर से कुल 29 संक्रमित स्वस्थ होने की खबर है. इसके साथ ही भुवनेश्वर से स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 523 हो गई है. अभी तक 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 646 सक्रिय मामले हैं.