-
जगह-जगह बैरियर लगाकर वाहन की हुई चेकिंग
-
कुछ जगहों पर वाहन का काटा गया चालान
शैलेश कुमार वर्मा, भुवनेश्वर/कटक
राजधानी भुवनेश्वर समेत खुर्दा, कटक, गंजाम और जाजपुर जिले के शहरी इलाकों में जारी लाकडाउन प्रभावी दिख रहा है. 31 जुलाई तक सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार लाकडाउन रखा गया है. इस लाकडाउन के दौरान प्रातः 6 बजे से दोपहर एक बजे तक आवश्यक सामग्रियों की दुकानें जैसे किराना, सब्जी, दूध आदि की दुकानें खुलीं रहती हैं. दोपहर एक बजे के बाद शहर में मार्गों पर विरानी सी छाई हुई होती है. सभी जगहों से लाकडाउन के असरदार होने की खबर है. कटक में बढ़ते हुए कोरोना को लेकर सरकार एवं प्रशासन सकते में है. प्रशासन की ओर से भी जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है और जरूरतमंद लोगों को छोड़ दिया जा रहा है. बेवजह घूमने वालों पर पुलिस प्रशासन द्वारा नकेल कसते हुए वाहनों का चालान भी काटा जा रहा है. इस लॉकडाउन के दौरान कहीं लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि इस तरह बार-बार बंद करने से मध्यम वर्ग के लोगों पर ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है और लोग दाने-दाने को मजबूर हो रहे हैं. जो मजदूर वर्ग के लोग हैं, जो प्रतिदिन मजदूरी करके उनके घर का चूल्हा जलता है, उनकी भी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
इधर, कोरोना को लेकर लोगों में भय भी बहुत उत्पन्न हो गया है. लोग बेवजह घूमने से परहेज कर रहे हैं और कोरोना से बचने के लिए मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं.