भुवनेश्वर. कोरोना के कारण वर्तमान में लाभार्थियों के राशन सामग्री लेते समय फिंगर प्रिंट देने पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी है. राज्य के खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता कल्याण मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वाईं ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर फिंगर प्रिंट न देने के लिए कहा गया है. आगामी आदेश तक फिंगर प्रिंट देना आवश्यक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि फिंगर प्रिंट स्कैनर को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
