भुवनेश्वर– राज्य में कोरोना के टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाएगी। अब प्रतिदिन दस हजार टेस्ट किये जाएंगें। आरटीपीसीर टेस्टिंग सात हजार व आंटिजेन टेस्ट तीन हजार किये जाएंगें। राज्य में दो लाख आंटिजेन किट लाया जाएगा। आईएलएस के निदेशक अजय परिडा ने यह जानकारी दी।
ओडिशा से आज 453 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए
राज्य में शुक्रवार को 453 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं। इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 11330 हो गई है।
स्वास्थ विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले से 220, सुंदरगढ़ से 41, नवरंगपुर से 33, खुर्दा
से 28, बलांगीर से 26 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। केन्दुझर से 17, बालेश्वर से 15, जगतसिंहपुर से 13, मालकानगिरि से 13 तथा जाजपुर से 10 मरीज स्वस्थ हो गये हैं।
इसी तरह गजपति से 10, अनुगूल से 6, केन्द्रापड़ा से 6, कोरापुट से 4, कटक से 3, भद्रक से 2, मयुरभंज, नयागढ व पुरी से 1-1 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।