-
कुल मौतों की संख्या 83 हुई
भुवनेश्वर। गत 24 घंटों में राज्य में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है। राज्य के स्वास्थ व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतकों में दो गंजाम जिले के तथा अनुगूल व गजपति जिले के 1-1 हैं।
गंजाम जिले के 57 साल के एक कोरोना संक्रमित जो डाइबिटिज से भी पीड़ित थे, उनकी मौत हो गई है। इसी तरह इसी जिले के एक 60 साल के कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। वह क्रोनिक किडनी की बीमारी से पीड़ित थे।
इसी तरह अनुगूल जिले के 66 साल के के एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। वह न्यूरो एंडोक्रिन ट्यूमर से पीड़ित थे। गजपति जिले के 66 साल के एक कोरोना संक्रमित की भी मौत हो गई है। वह डाइबिटिज व हर्ट की बीमारी से पीड़ित थे।
इनके अलावा दो अन्य कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत अन्य वजहों से हुई है। जाजपुर में 62 साल की महिला तथा भद्रक में 55 साल के पुरूष की मौत हुई है। ये गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।