संबलपुर : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने वनमहोत्सव-2020 बनाने हेतु फलदार पौधरोपण की एक विशेष योजना बनाई है, जिसमें ओडिशा में कोयलांचल व आस-पास के क्षेत्रों में 55 हजार से अधिक फलदार पौधे लगाए जायेंगे. फलदार पौधे लगाने पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए इस स्वतंत्र फलदार पौधारोपण ड्राइब एवं हरे-भरे पर्यावरण बनाए रखने का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें एमसीएल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1.22 लाख पौधे लगाने की योजना बनाई है. एमसीएल ने ओडिशा राज्य में लगभग साठ लाख पेड़ लगाया है. एमसीएल अपने कोयलाचंल के चतुपार्श्व क्षेत्रों में फलदार पौधरोपण करने पर विशेष बल दिया जा रहा है.
इस विशेष अभियान के दौरान, एमसीएल ने फलदार पौधों के रोपण के लिए लोगों के बीच पौधे मुफ्त बंटप करने की योजना बनाई गई है.
ओडिशा राज्य के सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर और अनुगूल जिले में स्थित एमसीएल की सभी क्षेत्रों/इकाइयां वनमहोत्सव-2020 में भाग लेंगे जो कि माह जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजन किया जाना है.