Sat. Apr 19th, 2025

संबलपुर : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड(एमसीएल ) के प्रोजेक्‍ट डीएवी विद्यालययों से 82 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्‍त कर एक बार फिर अपने स्‍कूल व एमसीएल कंपनी का नाम रोशन किया है।
केन्‍द्रीय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम में एमसीएल के ओडिशा राज्य के अनुगूल, झारसुगुड़ा, संबलपुर और सुंदरगढ़ जिलों में संचालित छह डीएवी स्कूलों के 553 छात्रों में से 238 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्‍त किये, जिनमें विज्ञान में 156; वाणिज्य में 76 और कला में 06 विद्यार्थी शामिल हैं।
एमसीएल डीएवी स्कूल डेरा (तालचेर) के मास्टर कीर्ति रंजन साहू ने विज्ञान में सर्वाधिक 96.6% अंक प्राप्‍त किये, जबकि एमसीएल डीएवी स्कूल बुर्ला (संबलपुर) के मास्टर आशुतोष रथ ने 96.2% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
वाणिज्य विषय में एमसीएल डीएवी डेरा की ही सुश्री प्रेरणा अग्रवाल ने 96.4% अंक प्राप्‍त किए, जबकि एमसीएल डीएवी ब्रजराजनगर के मास्टर अभिषेक राय 96.2% अंक हासिल करके साथ दूसरे स्थान पर रहे।
कला विषय में एमसीएल डीएवी ब्रजराजनगर की छात्रा सुश्री महक बजाज ने 92.6% अंकों के साथ अव्‍वल रहीं।
इसी कडी में एमसीएल डीएवी स्कूल, बुर्ला के विज्ञान विषय के एक तिहाई छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर एक विशेष कीर्तिमान स्‍थापित किया।
अपने शुभकामना संदेश में, एमसीएल के अध्‍यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री भोलानाथ शुक्‍ला ने एमसीएल डीएवी विद्यालयों के सभी उत्‍तीर्ण छात्रों, उनके अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी।

Share this news