अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
13 जुलाई को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा 12वीं के वाणिज्य, कला तथा विज्ञान के नतीजे घोषित किये गये, जिसके आधार पर केन्द्रीय विद्यालय संगठन, भुवनेश्वर संभाग, नवोदय विद्यालय संभांग, भोपाल संभाग, जिसके तहत ओडिशा आता है, डीएवी पब्लिक स्कूल समूह भुवनेश्वर, कीट इण्टरनेशनल स्कूल, साई इण्टरनेशनल स्कूल, ओडीएम स्कूल भुवनेश्वर, डीएम स्कूल भुवनेश्वर आदि के नतीजे काफी उत्साहवर्द्धक रहे. डीएवी पब्लिक स्कूल चन्द्रशेखरपुर, भुवनेश्वर का नतीजा सराहनीय रहा, जिसमें आहुता साहू वाणिज्य संकाय में, प्रतीति दास मानविकी में तथा स्थिति प्रज्ञा साहू विज्ञान में अपने स्कूल की टॉपर रहीं. स्कूल के प्रतिवर्ष के सीबीएसई के घोषित नतीजों में अबतक के उत्तीर्ण छात्रों के प्रतिशत का यह नतीजा कीर्तिमान रहा, जिसमें विज्ञान संकाय में औसत उत्तीर्णता का प्रतिशत 90.48 प्रतिशत रहा. स्थिति प्रज्ञा साहू ने 98.6 प्रतिशत, स्वागत कुमार नायक ने 97.8 प्रतिशत तथा साई सुनील महाकुड़ ने 97.4 प्रतिशत अंक रखकर विद्यालय के विज्ञान टॉपर रहे.
विद्यालय की आहूति साहू ने वाणिज्य में 97.02 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनीं, जबकि वाणिज्य में ही महाप्रसाद साहू 96.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के वाणिज्य मंञ दूसरे टॉपर बने तथा वाणिज्य में ही स्कूल के हृष्टि मिश्रा 96 प्रतिशत अंक लाकर वाणिज्य में तीसरी स्कूल टॉपर बनीं. मानविकी संकाय में स्कूल के प्रतीति दास ने 97.6 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर, अनन्या नायक 96.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल की दूसरी टॉपर तथा आयुष अभिनन्दन साहू 96.4 प्रतिशत अंक अर्जितकर मानविकी में तीसरे टॉपर बने. भुवनेश्वर डीएवी पब्लिक स्कूल यूनिट-8 के प्राप्त नतीजों में विज्ञान में कुल 97 प्रतिशत अंक लाकर दो कस्तूरी पण्डा तथा शाश्वत दाश अपने स्कूल के टॉपर बने. वाणिज्य में स्कूल के निश्चल हंस ने 96.6 प्रतिशत अंक अर्जितकर स्कूल टॉपर तथा मानविकी में अमिषा पण्डा ने कुल 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल की मानविकी की टॉपर बनीं हैं. डीएवी पब्लिक स्कूल कलिंगनगर, भुवनेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार, विज्ञान संकाय में स्कूल के सुरीस्नाता पण्डा, अनुवेश पटनायक, मोहम्मद अतिफ खान तथा श्रूति दिशा ने 95.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल का मान बढ़ाया है. डीएवी पब्लिक स्कूल समूह के जोन-1 के प्रभारी डा केसी सतपथी ने भुवनेश्वर स्थित सभी डीएवी पब्लिक स्कूलों के नतीजों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं समेत उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी है.