-
नीलगिरि के विधायक सुकांत नायक के संपर्क में आने के बाद रेमुणा के विधायक को कोरोना
भुवनेश्वर. राज्य में एक और विधायक कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. रेमुणा के विधायक सुधांशु शेखर परिडा कोरोना से संक्रमित हुए हैं. नीलगिरि के विधायक सुकांत नायक के संपर्क में आने के बाद वह कोरोना संक्रमित हुए हैं. नीलगिरि विधायक नायक के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद परिडा अपने वालेश्वर स्थित घर में संगरोध में थे. इसके साथ ही राज्य में अब तक तीन विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. नायक के साथ-साथ सालेपुर विधायक प्रशांत बेहरा भी कोरोना संक्रमित हुए हैं.