-
कोरोना नियंत्रण में पूरी तरह से विफलता का आरोप लगाया
-
कहा- राज्य में कोरोना की स्थिति होती जा रही है गंभीर
भुवनेश्वर. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि राज्य में कोरोना मुकाबले में राज्य सरकार व विशेष रुप से गंजाम जिला प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा है. कोरोना मुकाबले को लेकर राज्य सरकार केवल भाषणबाजी कर रही है, लेकिन जमीन पर स्थिति पूर्ण रुप से भिन्न है, जोकि राज्य सरकार का विफलता का पर्दाफास कर रहा है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भृगु बक्सीपात्र ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है. राज्य में 14 हजार से अधिक पाजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. उसमें से 4 हजार से अधिक मामले केवल मुख्यमंत्री का गृह जिला गंजाम जिले से हैं. राज्य में वर्तमान में लगभग पांच हजार सक्रिय मामले हैं. इसमें से गंजाम जिले में ही लगभग 2 हजार सक्रिय मामले हैं. मुख्यमंत्री के गृह जिले की स्थिति से पूरे राज्य की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने सोशल मीडिया में लोगों द्वारा जारी किये गये कुछ वीडियो क्लिप दिखाते हुए कहा कि विभिन्न सरकारी संगरोध केन्द्रों व आइसोलेशन सेंटर में पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है. भोजन की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रवासी जब लौटे तो बिना किसी सुविधा के उन्हें संगरोध केन्द्र में रखा गया. इस कारण कुछ लोग वहां से भाग गये. इससे और अव्यवस्था उत्पन्न हुई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अधिक संख्या में टेस्टिंग कराने की बात लगातार कर रही है, लेकिन करा नहीं रही है. भाजपा मांग करती है कि बिना भाषणबाजी के टेस्टिंग अधिक संख्या में करायी जाए. कोरोना मुकाबले में शामिल सरकारी कर्मचारियों का भी दुखद रुप से निधन हो रहा है, लेकिन राज्य सरकार उन्हें कोरोना योद्धा के रुप में मान नहीं रही है. अभी तक अनेक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जान करोना से गई है, लेकिन राज्य सरकार इसे स्वीकार नहीं कर रही है. राज्य सरकार उन्हें कोरोना योद्धा के रुप में स्वीकार करने के साथ-साथ उनके परिवार को मुआवजा प्रदान करे. राज्य सरकार व प्रशासन ट्वीटर पर काम करने के बजाय जमीन पर भी काम करें.
इस पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के उपाध्यक्ष अनिता शुभदर्शिनी, प्रदेश प्रवक्ता सुदीप्त राय, गंजाम जिला भाजपा अध्यक्ष विभुति जेना, घुमुसर जिला अध्यक्ष गोकुलानंद मलिक उपस्थित थे.