भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 5689 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अब तक राज्य में 347227 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
आज भी गंजाम जिले से सर्वाधिक मामले सामने आये. गंजाम जिले में आज 188 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4335 हो गई है. गंजाम जिला इस सूची में आज भी सबसे उपर है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 141, बालेश्वर जिले में 554, बरगढ़ जिले में 205, भद्रक जिले में 296 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 268, बौध जिले में 60, कटक जिले में 1060, देवगढ़ जिले में 66, ढेंकानाल जिले में 104, गजपति जिले में 643 व जगतसिंहपुर जिले में 427 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 914, झारसुगुड़ा जिले में 182, कलाहांडी जिले में 83, कंधमाल जिले में 199, केन्द्रापड़ा जिले में 309, केन्दुझर जिले में 340 तथा खुर्दा जिले में 1423 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 159, मालकानगिरि जिले में 195, मयूरभंज जिले में 376, नवरंगपुर जिले में 129 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 271, नुआपड़ा जिले में 91, पुरी जिले में 371, रायगड़ा जिले में 165, संबलपुर जिले में 115, सोनपुर जिले में 44 तथा सुंदरगढ़ जिले में 725 मामले सामने आये हैं.
Check Also
नवरंगपुर जिले में स्कूटी और बाइक की टक्कर में दो की मौत
भुवनेश्वर। नवरंगपुर जिले के गलेज होटल के पास एक स्कूटी और बाइक की टक्कर में …