-
कोरोना से मरने वालों की संख्या 74 हुई
भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में राज्य में और चार कोरोना मरीज समेत पांच की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मौतों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है. सुंदरगढ़ में एक 1.3 साल के बच्चे की मौत अऩ्य वजह से हुई है. अन्य वजहों से मरने वालों की संख्या 22 हो चुकी है.
राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इसमें से दो खुर्दा जिले के हैं, जबकि एक–एक गंजाम व कटक जिले के हैं. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले में 80 साल के एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है. वह डाइबिटिज व हर्ट का मरीज था. इसी तरह कटक जिले का एक 71 वर्षीय़ कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है. वह ओरल कैंसर से पीड़ित था. खुर्दा जिले में 40 साल की कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई है. भुवनेश्वर के एक 71 साल के एक व्यक्ति की भी मौत हुई है, वह ब्लड कैंसर से पीड़ित था.
कोरोना के आंकड़े
अब तक कुल परीक्षण 347226
नये पाजिटिव मामले 543
क्वारेंटाइन सेंटर से 354
स्थानीय संपर्क में आए 189
अब कुल पाजिटिव संख्या 14280
नये स्वस्थ हुए 505
कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 9255
कोरोना से मौत 74
अन्य वजहों से मरे 22
अब तक सक्रिय मामले 4929