भुवनेश्वर. कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपने नयापली निवासस्थल पर वरिष्ठ ओड़िया पत्रकार तथा लेखक प्रदोश पटनायक को सम्मानित किया. गौरतलब है कि ओडिशा सरकार ने प्रदोश पटनायक को उनकी उल्लेखनीय तथा प्रशंसीनय साहित्यिक सेवाओं के लिए उनकी प्रकाशित रचना जने विरल विप्लवी र कहानी के लिए 2016 के लिए ओडिशा साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया है. अपने संबोधन में प्रो अच्युत सामंत ने पटनायक को एक सरल, मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी पत्रकार तथा लेखक बताया. उन्होंने उनके शतायु होने की कामना महाप्रभु जगन्नाथ से की. ओडिशा की संस्कृति-व-संस्कृति सामाजिक तथा सांस्कृतिक कल्याण संस्था आदि से काफी लंबे समय से जुड़े हुए पटनायक ने कहा कि प्रोफेसर अच्युत सामंत की आर्ट आफ ऐप्रिसियेशन की कला उन्हें बेहद पसंद आई है. सम्मानित करने के लिए उन्होंने ने प्रो अच्युत सामंत के प्रति हार्दिक आभार भी व्यक्त किया. इस मौके पर उपस्थित ओडिशा सिने क्रिटिक संघ से लंबे समय से जुड़े दिलीप हाली ने बताया कि ओडिशा सरकार की ओर से अब तक 2017 से लेकर 2020 के लिए ओडिशा साहित्य अकादमी पुरस्कार पानेवाले की घोषणा नहीं हुई है. गौरतलब है कि वरिष्ठ ओड़िया पत्रकार तथा लेखक प्रदोश पटनायक का जन्म 18 सितंबर, 1948 में हुआ जो पिछले लगभग 48 वर्षों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं और जिनके स्वर्गीय पिता प्राणनाथ पटनायक ओडिशा के महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी, शिक्षाविद् तथा आजीवन दूसरों के सुख-दुख के साथी रहे थे. लेखक पटनायक ने बताया कि उनकी निम्न पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं-ओडिशा राजनैतिक इतिहास र केतुटि अभूला अध्याय, पार्ट-1 तथा पार्ट-2, जड़े विरल विप्लवी र कहानी, असि नुहे मसि, आलोचना ओ समालोचना और राजधानी र बाटे-घाटे.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …