भुवनेश्वर. राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने सोमवार को यहां कहा कि आगामी 31 जुलाई तक राज्य के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं की परीक्षा के परिणाम घोषित किये जाएंगे. कापियों का मूल्यांकन समाप्त हो चुका है तथा वर्तमान में टेबुलेशन की प्रक्रिया चल रही है. 31 तक परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्लस-2 की कापियों के मूल्यांकन में दिक्कतें आ रही हैं. शटडाउन के कारण शिक्षक मूल्यांकन केन्द्रों में नहीं आ रहे हैं. इस कारण दिक्कत हो रही है. इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा जाएगा तथा कैसे मूल्यांकन की प्रक्रिया सही रुप से हो सकेगी. इसके लिए वह जिलाधिकारियों को सूचित करेंगे. उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल, कालेज व विश्वविद्यालय जहां बंद हैं, वहीं दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों के घोषित होने को लेकर छात्र- छात्राओं व अभिभावकों में चिंता थी.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …