- 
कहा- कुल पाजिटिव मरीजों के 50 फीसदी कैंसर अस्पताल से पाये गये संक्रमित
- 
एक मरीज से संपर्क में आने के कारण 500 लोगों की हुई कोविद जांच
- 
शादी समारोह में शामिल होना पड़ा महंगा, 12 लोग पाजिटिव हुए
- 
सीएमसी आयुक्त ने पेश किया कोरोना संक्रमण का व्यौरा

शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने में विफलता के आरोप लगने के बाद कटक नगर निगम ने इसका ठीकरा मेडिकल संस्थानों पर फोड़ा है. निगम आयुक्त ने कहा है कि कुल संक्रमितों के 50 फीसदी कोरोना मरीज सिर्फ कैंसर अस्पताल में पाजिटिव पाये गये हैं. कटक नगर निगम की आयुक्त अनन्या दास ने कोरोना संक्रमण फैलने का आज विस्तृत व्यौरा देते हुए बताया उनके क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या कैसे बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या का सबसे बड़ा कारण मेडिकल संस्थान हैं. कटक नगर निगम में जितने मरीज पाजिटिव पाये गये हैं, उनमें से 50 फीसदी मरीज आचार्य हरिहर रीजनल कैंसर सेंटर से पाजिटिव पाये गये हैं. . उन्होंने बताया कि एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में 18 मरीज पाजिटिव पाये गये हैं. इनमें से एक मरीज स्वस्थ हो चुका है, जबकि 17 सक्रिय मामले हैं. आचार्य हरिहर रीजनल कैंसर सेंटर में 120 मरीज पाजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 43 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 76 सक्रिय मामले हैं. यहां एक की मौत हुई है.

कटक एक मेडिकल हब है और पूरे राज्य के लोग यहां इलाज के लिए आते हैं. दास ने कहा कि अपने संस्थानों को सुरक्षित रखने के लिए हमने चिकित्सा संस्थानों के लिए तीन चरणीय एसओपी तैयार की है. सबसे पहले इन मरीजों की कोरोना लक्षणों के लिए जांच की जायेगी. अगर कोरोना के लक्षण पाये गये तो व्यक्ति को अस्पताल से अलगाव में स्थानांतरित कर दिया जायेगा. यदि कोई लक्षण नहीं मिला तो रोगी को एंटीजन जांच से गुजरना होगा. यदि एंटीजन की रिपोर्ट निगेटिव आयी तो अस्पताल में भर्ती किया जायेगा और पाजिटिव आयी तो उसे कोविद अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा.
इसी तरह ओपीडी में डाक्टरों को मरीजों का इलाज करते समय सख्त सुरक्षा तरीकों को अपनाना होगा. दास ने कहा कि सभी नर्सिंग होम को भी इन नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है. साथ ही एक आइसोलेशन क्षेत्र भी तैयार करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि आचार्य हरिहर रीजनल कैंसर सेंटर में कोरोना हाटस्पाट जिला से एक मरीज भर्ती होने के लिए आया था. वह जांच में कोविद पाजिटिव पाया गया. उसके संपर्क में 52 लोग आये. अब संपर्क की सूची बड़ी हो गयी है. अब तक इस संबंध में 500 की जांच की जा चुकी है.
कटक में चिंता का एक अन्य प्रमुख क्षेत्र बाजार है. इनमें से दो प्रमुख स्थान हैं एक मालगोदाम और दूसरा छत्रबाजार. अन्य राज्यों से व्यापारी यहां व्यापार के सिलसिले में आते हैं. इसलिए लोगों को भीड़ भरे बाजारों में जाने के बजाय स्थानीय स्तर पर अपनी खरीदारी करनी चाहिए. आयुक्त ने कटक में एक विवाह के उदाहरण का उल्लेख करते हुए सामाजिक संक्रमण पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि शादी के समारोह शामिल होने वाले 12 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 अधिक लोग न शामिल हों. साथ ही इस दौरान मास्क जरूर पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें. कोविद-19 की अनदेखी घातक साबित हो सकती है.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस बारबाटी विधायक मोहम्मद मुकिम ने हालही में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर राज्य सरकार और कटक नगर निगम पर विफलता का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था समय रहते सही कदम नहीं उठाये जाने के कारण आज कटक समेत राज्यभर में कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहासा वृद्धि हो रही है. कांग्रेस विधायक के आरोप लगाये जाने के बाद आज कटक नगर निगम आयुक्त ने यह व्यौरा जारी किया है.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					