भुवनेश्वर. शीघ्र ही ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में परिवर्तन होने के आसार हैं. पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सुरेश राउतराय ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के मुखिया सोनिया गांधी व राहुल गांधी जिसे चाहेंगे उसे प्रदेश का मुखिया बनायेंगे. इस पद के लिए अनेक नेता दौड़ में हैं. उन्होंने बताया कि शरत पटनायक, शरत राउत, प्रसाद हरिचंदन, भक्त दास, नरसिंह मिश्र, चिरंजीव बिश्वाल, जयदेव जेना आदि नेता इस पद के लिए प्रमुख रुप से दावेदार हैं. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के नेता को भी महत्व दिया जा सकता है. उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शरत राउत ने कहा कि वर्तमान की स्थिति को ध्यान में रखकर प्रदेश कांग्रेस में परिवर्तन की आवश्यकता है. चुनाव से पूर्व आर्थिक स्थिति व अनुभव को ध्यान में रखकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बदला गया था, लेकिन वर्तमान की स्थिति में विपक्ष की भूमिका सही रुप से निर्वहन करने के लिए एक दक्ष नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की आवश्यकता है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
