भुवनेश्वर. आज भी गंजाम जिले से सर्वाधिक मामले सामने आये. गंजाम जिले में आज 216 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3634 हो गई है. गंजाम जिला इस सूची में आज भी सबसे ऊपर है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 133, बालेश्वर जिले में 508, बरगढ़ जिले में 168, भद्रक जिले में 282 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 260, बौध जिले में 53, कटक जिले में 987, देवगढ़ जिले में 66, ढेंकानाल जिले में 95, गजपति जिले में 593 व जगतसिंहपुर जिले में 389 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 799, झारसुगुड़ा जिले में 165, कलाहांडी जिले में 79, कंधमाल जिले में 193, केन्द्रापड़ा जिले में 296, केन्दुझर जिले में 296 तथा खुर्दा जिले में 1231 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 95, मालकानगिरि जिले में 134, मयूरभंज जिले में 327, नवरंगपुर जिले में 89 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 265 नुआपड़ा जिले में 86, पुरी जिले में 353, रायगड़ा जिले में 139 , संबलपुर जिले में 111, सोनपुर जिले में 44 तथा सुंदरगढ़ जिले में 660 मामले सामने आये हैं.
ओडिशा में 388 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए
राज्य में शनिवार को 388 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8360 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गंजाम जिले से सर्वाधिक 187 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. इसी तरह खुर्दा जिले से 37, केन्दुझर जिले से 31, जाजपुर जिले से 27, कटक जिले से 26 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. इसी तरह नयागढ़ जिले से 18, पुरी जिले से 16, संबलपुर से 14, बालेश्वर से 11, अनुगूल से 8 तथा केन्द्रापड़ा से 6 मरीज स्वस्थ हुए हैं. गजपति व झारसुगुड़ा जिले से 2-2, भद्रक,बरगढ़ व देवगढ जिले से 1-1 मरीज स्वस्थ हुए हैं.