-
बाजार में सामाजिक दूरी पालन न होना बड़ी चिंता का विषय
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या सिरदर्द बनती जा रही है. कोरोना हाटस्पाट जिलों से आने वाले लोगों की वजह भुवनेश्वर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यह बातें बीएमसी आयुक्त प्रेम शंकर चौधरी ने कहीं हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से कोरोना पाजिटिव हाटस्पाट जिलों से लोग राजधानी में आ रहे हैं. इनकी वजह से संक्रमण बढ़ रहा है.
साथ ही आयुक्त ने बाजार में सामाजिक दूराव का पालन नहीं होने पर चिंता जतायी है. शनिवार और रविवार को शटडाउन होने के कारण शुक्रवार को बाजारों में काफी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान लोग सामाजिक दूराव का पालन नहीं कर रहे हैं. इससे स्थानीय संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. आज भी भुवनेश्वर में 38 कोरोना पाजिटिव मरीज पाये गये हैं. इनमें से 26 क्वारेंटाइन सेंटर से हैं, जबकि 12 स्थानीय संक्रमण का मामला है. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 640 हो चुकी है. इनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 314 स्वस्थ हो चुके हैं. अब भी 317 मामले सक्रिय हैं.