-
बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का हुआ गठन
-
व्यवसायियों से संपर्क साधने पर है फोकस
गोविंद राठी बालेश्वर. बहुत जल्द ही अब मालों की ढुलाई के मामले में सड़क परिवहन को रेलवे से बड़ी स्पर्धा मिलने वाली है. रेलवे ने भी ट्रेन से माल ढुलाई पर फोकस किया है. इसके तहत खड़गपुर रेल मंडल ने बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया है. सूत्रों ने बताया कि खड़गपुर रेल मंडल अपनी लादान क्षमता तथा आय में वृद्धि करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है. लादान बढ़ाने की जिम्मेदारी बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को दी गयी है. इस यूनिट के सदस्य व्यवसायियों और उद्योगपति से संपर्क स्थापित कर उन्हें रेलवे की आकर्षक योजनाओं से अवगत करायेंगे. व्यवसायियों और उद्योगपतियों को यह बताया जायेगा कि रेलवे से मालों की ढुलाई सड़क मार्ग से कैसे बेहतर, विश्वसनीय, सरल और सुलभ है. इसमें और सुविधाओं को लेकर व्यवसायियों और उद्योगपतियों की सलाह भी ली जायेगी. सूत्रों ने बताया कि बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट में रेलवे के चार विभाग, वाणिज्य, परिचालन, यांत्रिक तथा वित्त विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. को-आर्डिनेटर की जिम्मेदारी मंडर स्तर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक को दी गयी है. मुख्यालय स्तर पर यह जिम्मेदारी मुख्य माल यातायात प्रबंधक निर्वहन करेंगे.