भुवनेश्वर. मालकानगिरि जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी के कारण जिला प्रशासन ने राज्य के 13 हाटस्पाट जिलों से मालकानगिरि आने पर रोक लगा दी है. यदि किसी को अति आवश्यक रुप से आना जरुरी है, तो उसे आने के बाद 14 दिनों को संगरोध में रहना होगा. मालकानगिरि जिले के जिलाधिकारी मनीष अग्रवाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये 13 जिले हैं, खुर्दा, जाजपुर, कटक, गंजाम, भद्रक, पुरी, ढेंकानाल, बालेश्वर, नयागढ़, केन्द्रापड़ा, गजपति, जगतसिंहपुर व सुंदरगढ़.
Check Also
सहकारिता विभाग ने ओटीएस योजना को दी मंजूरी
सहकारी बैंकों की एनपीए समस्या होगी कम भुवनेश्वर। सहकारिता विभाग ने ओडिशा राज्य सहकारी बैंक …