भुवनेश्वर. मालकानगिरि जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी के कारण जिला प्रशासन ने राज्य के 13 हाटस्पाट जिलों से मालकानगिरि आने पर रोक लगा दी है. यदि किसी को अति आवश्यक रुप से आना जरुरी है, तो उसे आने के बाद 14 दिनों को संगरोध में रहना होगा. मालकानगिरि जिले के जिलाधिकारी मनीष अग्रवाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये 13 जिले हैं, खुर्दा, जाजपुर, कटक, गंजाम, भद्रक, पुरी, ढेंकानाल, बालेश्वर, नयागढ़, केन्द्रापड़ा, गजपति, जगतसिंहपुर व सुंदरगढ़.
Check Also
सरकारी नौकरी के नाम पर 27 लाख की ठगी में 9 गिरफ्तार
मुख्य आरोपी के खाते में आये 1.96 करोड़ रुपये ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर पुलिस …