-
प्रार्थना और नृत्य के बीच संबंध पर चर्चा
कृष्ण कुमार मोहंती, बालेश्वर.
बालेश्वर के प्रमुख नृत्य अनुष्ठान नाच द्वारा एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. इसमें चर्चा की गई कि प्रार्थना एक शक्ति है. कवि और प्रतिभाश्री के प्रमुख, प्रशांत दास एक अतिथि के रूप में इस शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि प्रार्थना की बुनियादी ज़रूरतें और इसकी अंतर्निहित शक्ति बच्चों को उनके लक्ष्यों तक पहुंचने में कैसे मदद करती हैं. अन्य अतिथियों में से वरिष्ठ पत्रकार और ‘समाज’ के उत्तर ओडिशा संस्करण के डेस्क प्रभारी शशि रंजन मल्लिक ने अपने भाषण में कहा कि प्रार्थना बच्चों के बेचैन मन को नियंत्रित करने में मदद कर सकती है. संस्थान की अध्यक्ष रोनालिसा पंडा ने अपने अनुभवों के माध्यम से बच्चों को समझाया कि प्रार्थना कैसे एक शक्ति है और कैसे इस शक्ति का उपयोग किसी के व्यक्तित्व के निर्माण में किया जा सकता है. श्वेतालिशा शुभदर्शनी, तन्मय तथागत, मीनाल पोद्दार प्रार्थना द्वारा कैसे शृंखलित जीवनशैली आ सकती है, इसके बारे में अपनी भावनाओं को समझाया.
इस अवसर पर आयोजित ऑनलाइन राईमस (पद्यक) प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया.
महेश्वरी बेहरा विजेता रहीं, जबकि हितांशु सेन उपविजेता रहे. अंत में अरुणांशु पाणिग्राही ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
श्रीमती पंडा ने मीडिया को बताया कि नाच नृत्यानुष्ठान कोरोना महामारी के दौरान कट-ऑफ के कारण नियमित अंतराल पर नृत्य क्लास नहीं हो पायी, परंतु आनलाइन कार्यक्रम नियमित रूप से जारी है.