-
पांच मरीजों की कोरोना के कारण हुई
-
एक वृद्धा की ब्रेन ट्यूमर से गयी जान
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस का संकट गहराते जा रहा है. आज फिर छह लोगों की मौत हुई है और 570 नये संक्रमित पाये गये हैं. मृतकों में पांच की मौत कोरोना के कारण हुई है और एक वृद्धा की जान ब्रेन ट्यूमर से गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर दी ही. कोरोना के कारण राज्य में मरने वालों की संख्या 61 हो चुकी है तथा अन्य वजहों से मरने वालों की संख्या 18 हो गयी है.
ब्रेन ट्यूमर की वजह से 62 वर्षीय वृद्धा की जान केंद्रापड़ा जिले में गयी है. केंद्रापड़ा में अब तक कोरोना से एक की और अन्य वजहों से दो लोगों की मौत हो गयी है.
आज जिन पांच लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है, उनमें एक 70 साल का वृद्ध मरीज पुरी जिले से हैं. वह मधुमेह और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित थे. कटक में मृत पुरुष मरीज की आयु 46 साल थी. यह भी मधुमेह और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित थे. तीसरा मृत मरीज भुवनेश्वर से है. यहां 56 साल की महिला की मौत हुई है. यह भी मधुमेह से पीड़ित थी. गंजाम जिले में दो मरीजों की मौत हुई है. इनमें 55 व 72 साल के पुरुष हैं तथा 72 साल का वृद्ध मधुमेह से पीड़ित था.