-
कोरोना पर नियंत्रण पाने में प्रशासन पर लगाया विफलता का आरोप
-
राज्य सरकार स्वीकार करे नियंत्रण पाने में रही है विफल- मुकीम
-
कहा-कटक नगर निगम भी रही जिम्मेदारियों को निभाने में फेल
-
सर्वदलीय कमेटियां गठित करने की मांग
सुधाकर शाही, कटक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व बारबाटी विधायक मोहम्मद मुकीम ने आज राज्य सरकार पर कोरोना पर नियंत्रण पाने में विफलता का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना को नियंत्रण करने में पूरी तरह से विफल रही है. आज राज्य में तमाम प्रयासों के दावों के बावजूद 10 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और राज्य सरकार दावा कर रही है कि कोरोना की व्यवस्था को मो-सरकार योजना में शामिल कर लिया गया है, जबकि सचाई है कि इसमें मास्क और किट की खरीदारी में काफी घोटाला हुआ है. इसलिए हालात पर निगरानी रखने के लिए मोहम्मद मुकिम ने एक संयुक्त कमेटी बनाने की मांग की है. साथ ही घोटाले की जांच कराकर हकीकत लोगों के समक्ष पेश करने की मांग भी उठायी है. उन्होंने कहा कि कटक जिला में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जिला प्रशासन के साथ-साथ कटक नगर निगम प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में फेल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इलाज के लिए करोड़ों रुपये फूंकने दावा किया, लेकिन हकीकत यह है कि अस्पतालों में मरीज कोविद-19 से संक्रमित हो रहे हैं. सरकार को यह बात स्वीकार करनी चाहिए कि वह कोरोना के नियंत्रण के लिए सही व्यवस्था करने में विफल रही है. उन्होंने सवाल किया कि इलाज की व्यवस्था पर करोड़ों रुपये खर्च किया गया तो अस्पतालों में संक्रमण कैसे फैल रहा है. इसलिए सरकार को हर स्तर पर संयुक्त कमेटियां गठित कर समीक्षा करनी चाहिए. मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि जब कटक ग्रीन जोन में था, तब कटकवासी सरकार के सभी आदेशों का पालन करते हुए कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए प्रयासरत थे, लेकिन सरकार की अव्यवस्था के कारण कोरोना पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका. इस दौरान विधायक ने कटक के लोगों से कोविद-19 के नियमों का पालन करने का आह्वान किया. साथ ही मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील भी की.