भुवनेश्वर। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं सांसद प्रियंका गांधी आगामी मार्च माह में ओडिशा का दौरा करेंगी। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पीसीसी अध्यक्ष के अनुसार, कांग्रेस पार्टी राज्य के 10 जिलों में महिला सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। अपने ओडिशा दौरे के दौरान प्रियंका गांधी राज्य स्तरीय एक बड़े महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं को संगठित करने, उनके मुद्दों को प्रमुखता से उठाने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
