Home / Odisha / ‘मन की बात’ में ओडिशा की स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि का स्मरण

‘मन की बात’ में ओडिशा की स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि का स्मरण

  •     प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बताया प्रेरणा का स्रोत

  •     कहा- देश को उनका उचित सम्मान मिलना चाहिए

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में ओडिशा की प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि के योगदान को याद करते हुए उन्हें सच्ची प्रेरणा का स्रोत बताया। वर्ष के अंतिम ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के कई स्वतंत्रता सेनानियों को वह पहचान नहीं मिल पाई, जिसके वे वास्तव में हकदार थे, और पार्वती गिरि उन्हीं में से एक थीं।

कम उम्र में आजादी की लड़ाई में कूद पड़ी थीं पार्वती गिरि

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पार्वती गिरि ने महज 16 वर्ष की आयु में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़कर भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्होंने आजादी की लड़ाई के एक निर्णायक दौर में साहस और समर्पण के साथ योगदान दिया। प्रधानमंत्री ने उन्हें एक महान ओड़िया स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए कहा कि उनका साहस और निष्ठा देश के इतिहास में अमिट छाप छोड़ने वाला है।

26 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी जन्म शताब्दी

प्रधानमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि 26 जनवरी 2026 को पार्वती गिरि की जन्म शताब्दी मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अवसर देश के लिए उनके बलिदान और योगदान को याद करने तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक महत्वपूर्ण क्षण होगा। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि आने वाली पीढ़ियां भी उनके संघर्ष और सेवा भावना से प्रेरित होंगी।

आजादी के बाद समाज सेवा को बनाया जीवन का लक्ष्य

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता के बाद पार्वती गिरि के सामाजिक योगदान को भी विशेष रूप से रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद पार्वती गिरि ने अपना पूरा जीवन समाज कल्याण और जनसेवा को समर्पित कर दिया। उन्होंने कई अनाथालयों की स्थापना की और वंचितों तथा जरूरतमंदों के उत्थान के लिए लगातार कार्य करती रहीं। यह उनके संवेदनशील और सेवा-भाव से परिपूर्ण व्यक्तित्व को दर्शाता है।

हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है उनका जीवन

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्वती गिरि का जीवन संघर्ष, सेवा और समर्पण का प्रतीक है, जो हर पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि देश को ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से राष्ट्र और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

ओड़िया में श्रद्धांजलि अर्पित कर किया संबोधन का समापन

कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओड़िया भाषा में पार्वती गिरि को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मूँ पार्वती गिरि जिंकु श्रद्धांजलि अर्पण करुछी

प्रधानमंत्री के इस भावपूर्ण स्मरण से ओडिशा सहित पूरे देश में पार्वती गिरि के योगदान को लेकर नई चर्चा और सम्मान का भाव देखने को मिला।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

अंतरराष्ट्रीय ओडिशी नृत्य महोत्सव में नंदिनी घोषाल की प्रस्तुति ने मोहा मन

    गीत गोविंदम् में राधा-कृष्ण की भावनाओं का सजीव चित्रण भुवनेश्वर। गुरु केलुचरण महापात्र …