-
दो कोरोना पाजिटिव अन्य बीमारियों से मरे
-
416 मामले क्वारेंटाइन से, स्थानीय संक्रमण के 161 मामले
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में छह लोगों की मौत हुई है. इनमें से चार मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है, जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है. राज्य में 577 कोरोना के नये मामले भी पाये गये हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52 हो चुकी है, जबकि अन्य वजहों से मरने वालों की संख्या 15 हो चुकी है.
कोरोना की वजह से जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनमें से तीन मामले गंजाम के हैं, जबकि एक भद्रक जिले का है. ये सभी लोग अस्पताल में इलाजरत थे. गंजाम में मरने वाले मरीजों में 65 साल की एक महिला और पुरुष 58 व 63 साल के हैं. भद्रक जिले में मृत मरीज 58 साल का पुरुष है. ये सभी भी विभिन्न बीमारियों के जूझ रहे थे.
इनके अलावा जिन दो लोगों की मौत अन्य वजहों से हुई है, उनमें से एक 42 साल का पुरुष केंदुझर का है. यह कैंसर से पीड़ित था. दूसरा मामला भद्रक का है, जहां एक 88 साल की महिला की मौत हुई है. वह किडनी आदि की बीमारी से जूझ रही थीं.
राज्य में 577 नये मामले आये हैं. इनमें से 416 मामले क्वारेंटाइन से, जबकि स्थानीय संक्रमण के 161 मामले हैं.
नये संक्रमितों में से अनुगूल में सात, बालेश्वर में 30, भद्रक में दो, बौध में पांच, कटक में 14, ढेंकानाल में चार, गजपति में 17, गंजाम में 260, जगतसिंहपुर में सात, जाजपुर में नौ, झारसुगुड़ा में एक, केंद्रापड़ा में तीन, कंधमाल में एक, केंदुझर में 48, खुर्दा में 56, कोरापुट में छह, मालकानगिरि में एक, मयूरभंज में 14, नयागढ़ में एक, पुरी में पांच, संबलपुर में तीन, सुंदरगढ़ में 83 पाये गये हैं. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 11201 हो चुकी है. इनमें से 4128 मामले सक्रिय हैं.