Home / Odisha / सरगीफुल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

सरगीफुल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ

  •     मंत्री नित्यानंद गोंड ने किया उद्घाटन

  •     30 जिलों से 1,160 विद्यार्थी हुए शामिल

  •     छात्रों द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विज्ञान मेला भी आकर्षण का केंद्र

भुवनेश्वर। राज्य के स्कूल एवं जनशिक्षा, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, सामाजिक सुरक्षा तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री नित्यानंद गोंड ने राज्यस्तरीय बहुप्रतीक्षित सरगीफुल महोत्सव 2025 का आज भव्य शुभारंभ किया। यह तीन दिवसीय महोत्सव अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत आदिवासी भाषा एवं संस्कृति अकादमी के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

उद्घाटन समारोह में विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें आयुक्त-सह-सचिव बी परमेश्वरन, अतिरिक्त सचिव सुरेंद्र कुमार मीणा, अनुसूचित जाति निदेशक लक्ष्मण कुमार मल्लिक, ओबीसी निदेशक जुगलेश्वरी दाश तथा एससीएसटीआरटीआई के निदेशक एवं एटीएलसी के सदस्य सचिव सुधाकर साबोर प्रमुख रूप से शामिल थे।

छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का सशक्त मंच – गोंड

उद्घाटन अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मंत्री नित्यानंद गोंड ने कहा कि सरगीफुल महोत्सव बच्चों के मन में आशा और उत्साह का संचार करता है तथा अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने और निखारने का सशक्त मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में भाग लेने वाले विद्यार्थी भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।

मंत्री ने विभाग की उपलब्धियों की जानकारियां दी

मंत्री ने विभाग की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में राज्य के 1,765 शैक्षणिक संस्थानों और 5,963 छात्रावासों में 5.5 लाख से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 235 नए छात्रावासों को स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही माधो सिंह हाथ खर्चा योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं और 11वीं में नामांकित विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। मंत्री ने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति में की गई वृद्धि उनके शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

महोत्सव विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए लाभकारी

स्वागत भाषण में आयुक्त-सह-सचिव बी परमेश्वरन ने सरगीफुल कार्यक्रम के उद्देश्य और संरचना पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में विभाग के अंतर्गत संचालित आश्रम स्कूल, सेवाश्रम स्कूल, हाई स्कूल, आवासीय विद्यालय तथा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और शिक्षक राज्य के सभी 30 जिलों से भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी समान रूप से लाभकारी है।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 मेधावी छात्र सम्मानित

उद्घाटन दिवस पर वर्ष 2025 की कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 मेधावी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न और पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया।

वर्ष 2010 से हो रहा सरगीफुल महोत्सव का आयोजन

उल्लेखनीय है कि सरगीफुल महोत्सव का आयोजन वर्ष 2010 से नियमित रूप से किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत विद्यालय, प्रखंड और जिला स्तर से होकर राज्यस्तर पर होती है। इस महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। इस वर्ष राज्यस्तरीय कार्यक्रम में ओडिशा के सभी जिलों से कुल 1,160 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।

राज्यस्तरीय विज्ञान मेला भी आयोजित

सरगीफुल महोत्सव 2025 के अंतर्गत इस वर्ष राज्यस्तरीय विज्ञान मेला भी आयोजित किया गया है, जिसमें 40 स्टॉल लगाए गए हैं। इस विज्ञान मेले में 80 विद्यार्थी और 40 मार्गदर्शक शिक्षक भाग ले रहे हैं, जहां विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान आधारित नवाचार और प्रयोग प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इसके अलावा तापोबन हाई स्कूल में 112 प्रतिभागियों के साथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

16 मंडपों में कुल 22 विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी

महोत्सव के दौरान 16 मंडपों में कुल 22 विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें चित्रकला, संगीत, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, नृत्य और नारा लेखन शामिल हैं। साथ ही 27 कार्यशालाओं का आयोजन भी किया गया है, जिनमें बाल पत्रकारिता, गणितीय खेल, भित्ति चित्रकला, कठपुतली कला, कथा-कथन, ग्लास पेंटिंग, छऊ नृत्य, पोस्टर निर्माण और चित्रांकन जैसी गतिविधियां शामिल हैं।

तीन दिवसीय सरगीफुल महोत्सव 2025 रचनात्मकता, संस्कृति और नवाचार का उत्सव है, जो राज्य के युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने और आगे बढ़ने के लिए एक जीवंत और प्रेरक मंच प्रदान कर रहा है।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा में स्कूल एवं जनशिक्षा विभाग में सोमवार को जनसुनवाई

 हर सप्ताह दर्ज होंगी लोगों की शिकायतें भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार के स्कूल एवं जन शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *