-
जहर देने की आशंका गहरी, वन विभाग सतर्क
-
सुंदरगढ़ के कुसुमडिही रिजर्व फॉरेस्ट में मादा तेंदुआ संदिग्ध हालत में मिली मृत
राउरकेला। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में वन्यजीव संरक्षण को लेकर गंभीर चिंता बढ़ा देने वाला मामला सामने आया है। तीन दिन पहले शिकारियों द्वारा लगाए गए फंदे में फंसकर एक नर तेंदुए की मौत हुई थी और अब शुक्रवार सुबह कुसुमडिही रिजर्व फॉरेस्ट में लगभग 12 साल की एक मादा तेंदुआ मृत अवस्था में पाई गई है। मृत तेंदुए की स्थिति देखकर जहर देने की आशंका जताई जा रही है।
एक व्यक्ति हिरासत में
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी-आरसीसीएफ और डीएफओ-घटना की जांच में जुट गए हैं। प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि यह मौत प्रतिशोध में जहर देने से हुई हो सकती है। मामले की तह तक पहुंचने के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कुछ दिन पहले मरा था बैल
सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले जंगल में एक बैल मृत पाया गया था। दावा है कि बैल पर तेंदुए ने हमला किया था। इसी के बाद किसी ने कथित रूप से बैल के शव में जहर मिला दिया, ताकि तेंदुए को बदले में मारा जा सके। माना जा रहा है कि तेंदुआ उसी जहर लगे शव को खाने के कारण मरा है।
दोनों शव जब्त, विस्तृत जांच जारी
वन विभाग ने मृत बैल और तेंदुए-दोनों के शव जब्त कर लिये हैं। पोस्टमॉर्टम और केमिकल एनालिसिस के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। अधिकारी इस पूरी घटना को वन्यजीव संरक्षण के लिए गंभीर खतरा बताते हुए स्थानीय लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
