-
खुर्दा जिला की सील सीमा का किया निरीक्षण
-
पुलिसकर्मियों को मास्क पहनने और कार्यस्थल पर सामाजिक दूरी बनाये रखने का दिया निर्देश
ब्रह्मपुर. पुलिस महानिदेशक अभय ने आज गंजम जिले का दौरा किया और कोविद-19 की स्थिति को लेकर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने गंजाम-खुर्दा जिला की सील सीमा का भी निरीक्षण किया तथा वहां काम कर रहे पुलिस कर्मचारियों औ अधिकारियों के बातचीत की और जरूरत के हिसाब से दिशा-निर्देश भी दिया. साथ ही बताया कि कैसे लोगों के आने-जाने पर रोक लगानी और सख्ती के साथ जांच-पड़ताल करनी है, ताकि बेवजह के आवागमन पर रोक लगायी जा सके.
गंजाम जिले के हर प्रवेशद्वार पर आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है. सीमा से लौटने के बाद डीजीपी ने छत्रपुर में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने दक्षिणांचल के डीआईजी सत्यव्रत भोई, गंजाम एसपी ब्रिजेश कुमार राय, ब्रह्मपुर एसपी पिनाक मिश्र व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक चर्चा की. उन्होंने पुलिसकर्मियों को मास्क पहनने की सलाह दी तथा अपने कार्यस्थल पर सामाजिक दूरियां बनाए रखने को कहा. उन्होंने पुलिसकर्मियों की मेहनत और लगन सराहना की. साथ ही लाकडाउन के कार्यान्वयन में सहयोग के लिए गंजाम की जनता की भी सराहना की. उनकी यह यात्रा जिला के पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ायेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
