-
अखिलेश्वर सिंह ने सभी विभागीय साथियों एवं कटकवासियों के प्रति जताया आभार
-
कहा-लोगों का सहयोग ही प्रशासनिक सफलता का होता है राज
-
कोरोना के नियमों का पालन करने का किया आह्वान
-
प्रशासन के साथ मिलकर जिला को कोरोना मुक्त करें कटक की जनता
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक के डीसीपी अखिलेश्वर सिंह के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने पर स्थानीय एडिशनल डीसीपी, एसीपी एवं कई थानों के थाना प्रभारियों ने उनके कार्यालय जाकर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. आज से तीन साल पूर्व सात जुलाई को अखिलेश्वर सिंह संबलपुर से ट्रांस्फर होकर कटक आये. डीसीपी के रूप में कार्यभार संभालते हुए कटक को अपराध मुक्त किया. आज से तीन साल पूर्व जब उन्होंने पदभार ग्रहण किया था, उस समय नवभारत से बातचीत करते हुए कहा था कि कटक को अपराध मुक्त करना उनका सर्वप्रथम धेय है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि कटक में गुंडाराज नहीं चलेगा.
उस समय से लेकर आज तक अखिलेश्वर सिंह के नाम से ही अपराधियों में एक अलग खौफ पैदा हो गया है. उन्होंने तीन साल में गणेश पूजा, दुर्गा पूजा, काली पूजा एवं बालियात्रा जैसे बड़े विख्यात कार्यक्रमों को बड़ी ही सफलता पूर्वक अपने विभागीय साथियों के साथ मिलकर संपन्न करवाया. उन्होंने जहां-जहां अपना कार्यभार संभाला है, वहां-वहां उन्होंने ऐसा काम किया है कि जनता आज याद कर रही है. आज कटक की जनता अखिलेश्वर सिंह को एक अच्छे आईपीएस अधिकारी के रूप में देखते हुए उनके कार्य को सलाम करती है.
अखिलेश्वर सिंह एक मृदुल भाषी होने के नाते उनके पास जो भी व्यक्ति फरियाद लेकर जाता है, वह सबकी सुनते हैं. सबसे बड़ी खासियत यह है कि उनके अंदर अमीर-गरीब जैसा कोई शब्द या भेदभाव नहीं है. उनके पास जाने वाली जनता की फरियाद सुनकर वह काम करते हैं. आज कटक जिला के लोग एक अच्छे प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उनको देखते हैं. उनके शासनकाल में लूट, चोरी, डकैती, छिनतई, गुंडागर्दी जैसी घटनाएं कम हो गई हैं. अखिलेश्वर सिंह को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है.
तीन साल पूरे होने पर उन्होंने अपने सभी विभागीय साथियों एवं कटकवासियों के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि लोगों का सहयोग ही प्रशासनिक सफलता का राज होता है. उन्होंने आज के इस संकट में कोरोना के नियमों का पालन करने का भी आह्वान किया. साथ ही कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर जिला को कोरोना मुक्त करे कटक की जनता.
इधर, इन तीन महीने कोरोना काल के समय में डीसीपी ने जो सूझबूझ के साथ अपने जूनियर अधिकारियों को लेकर काम किया है, आज कटक की जनता उसकी तारीफ कर रही है. उन्होंने अपने शासनकाल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी कई योजनाओं को लागू किया एवं वरिष्ठ नागरिक कार्ड भी लोगों को दिया गया. मंगलवार को कटक के एडिशनल डीसीपी त्रिनाथ मिश्र, असीम मिश्रा, प्रमोद रथ, एसीपी एसके शरीफउद्दीन एवं कई थानों के प्रभारियों ने अखिलेश्वर सिंह को सम्मानित करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया.