-
विवाद-मुक्त आयोजन को लेकर ओसीए सतर्क, टिकट आवंटन पर दर्शकों में नाराजगी
कटक। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले रोमांचक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए ऐतिहासिक बारबाटी स्टेडियम पूरी तरह तैयार है। ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) मैच को विवाद रहित और सुचारु रूप से कराने के लिए लगातार समीक्षा बैठकों के साथ मैदान और सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत कर रहा है।
दर्शकों की भीड़ को देखते हुए प्रवेश द्वारों, पार्किंग, सुरक्षा जांच और पानी–शौचालय जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है, ताकि दर्शकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। पुलिस और प्रशासन के साथ समन्वय कर भीड़ प्रबंधन पर विशेष फोकस किया जा रहा है।
इस बीच टिकट आवंटन को लेकर क्रिकेट प्रेमियों की नाराजगी खुलकर सामने आई है। कई स्थानीय दर्शकों ने आरोप लगाया कि काउंटरों पर सीमित टिकट उपलब्ध कराए गए, जिससे भारी अफरा-तफरी और असंतोष देखा गया।
फिलहाल, सभी तैयारियों के बीच क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अब 9 दिसंबर पर टिक गई हैं, जब भारत और दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज की शुरुआत कटक के बारबाटी मैदान से करेंगे। रोमांचक मुकाबले की उम्मीद के साथ पूरा कटक क्रिकेट के रंग में रंग चुका है।
बारबाटी पहुंचे सूर्यकुमार बोले—‘परिचित मैदान, जोशीली भीड़ स्वागत को तैयार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया सोमवार दोपहर बारबाटी स्टेडियम पहुंच गई। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि कटक लौटना हमेशा विशेष अनुभव देता है। यह मैदान मेरे लिए परिचित है और यहां की भीड़ हमेशा उत्साह से भर देती है, उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा।
जानकारी के मुताबिक मेफेयर होटल, भुवनेश्वर से टीम बस के जरिए कटक पहुंची भारतीय टीम के साथ मुख्य कोच गौतम गंभीर भी मौजूद थे। जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और सूर्यकुमार ने पहुंचते ही अभ्यास में हिस्सा लिया। मुकाबला 9 दिसंबर मंगलवार को खेला जाना है।
सूर्यकुमार ने अपने पुराने घरेलू क्रिकेट अनुभव का ज़िक्र करते हुए कहा कि वह इस मैच में उनके लिए मददगार साबित होगा। मौसम और कोहरे को लेकर उन्होंने कहा कि टीम हालात के अनुसार खुद को ढालने के लिए तैयार है। कोहरे पर किसी का बस नहीं चलता, इसलिए हमें अभ्यास सत्रों में बदलाव करने होंगे।
हार्दिक ने किया अलग अभ्यास
मुख्य दल से पहले ओडिशा पहुंचे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रविवार शाम स्टेडियम में अलग से अभ्यास करते देखा गया।
टीम संयोजन पर बोले सूर्यकुमार यादव, बदलाव की संभावना कम
चयन को लेकर पूछे गए सवाल पर कप्तान ने साफ कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं होगा। पिछली पांच–छह सीरीज से हम बदलाव नहीं कर रहे हैं और आगे भी यही जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि पूरी तरह फिट होकर लौटे शुभमन गिल शीर्ष क्रम में अपनी नियमित भूमिका निभाएंगे, जबकि संजू सैमसन किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की तुलना पर उन्होंने कहा कि दोनों की अपनी-अपनी भूमिकाएं हैं और इनकी तुलना उचित नहीं है।
दर्शकों के लिए खुले गैलरी नंबर 6 और 7
ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) ने भारतीय टीम का अभ्यास दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक और दक्षिण अफ्रीका का अभ्यास शाम 5.30 से 8.30 बजे तक निर्धारित किया गया था। दर्शकों के लिए गैलरी नंबर 6 और 7 खोल दी गई थी, जहां से वे दोनों टीमों का नेट अभ्यास का आनंद लिए।
ओसीए ने खिलाड़ियों के लिए लंच, डिनर, स्नैक्स, फिटनेस ट्रेनर, चिकित्सा सुविधा और सहायक स्टाफ की पूरी व्यवस्था भी की है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
