-
सोशल मीडिया पर हुए बायरल, लोग कर रहे हैं व्यंग्य
कटक। दक्षिण अफ्रीका-भारत टी-20 मुकाबले से पहले बारबाटी स्टेडियम का नजारा इस बार बिल्कुल अलग है। पिछले दो मैचों में हुए विवादों और अव्यवस्थाओं को देखते हुए ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) ने स्टेडियम परिसर के चारों तरफ महाप्रभु श्री जगन्नाथ का सहारा लिया है।
स्टेडियम में चारों ओर लगाए गए नीलचक्र और पतितपावन झंडे लगाए गए हैं। नीलचक्र के साथ ये झंडे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोग व्यंग्य करते हुए कह रहे हैं कि इस बार विवादों से बचने के लिए स्टेडियम को पूरी तरह महाप्रभु के हवाले कर दिया गया है।
दरअसल, बारबाटी में इससे पहले हुए दो अंतरराष्ट्रीय मुकाबले विवादों की वजह से चर्चा में रहे थे। एक मैच के दौरान अचानक बिजली गुल होने से खेल बाधित हो गया था, जबकि उससे पहले हुए मुकाबले में दर्शकों द्वारा पानी की बोतलें फेंकने की घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी पैदा की थी।
इन दोनों घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार ओसीए किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए अतिरिक्त सतर्क है। आध्यात्मिक माहौल बनाकर सकारात्मक ऊर्जा का सहारा लेने की कोशिश भी दिखाई दे रही है, ताकि मुकाबला शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और विवाद-मुक्त हो सके।
अब निगाहें 9 दिसंबर को होने वाले टी-20 मुकाबले पर टिकी हैं, जब बारबाटी स्टेडियम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
