बालेश्वर – अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के उपाध्यक्ष पद के लिए बालेश्वर के श्री भगवान गुप्ता का चयन किया गया है। मालूम हो कि खंडेलवाल वैश्य महासभा के 34वें सत्र के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्री भगवान गुप्ता को इस पद पर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 3 साल के लिए रहेगा। उनके इस पद पर नियुक्ति के बाद बालेश्वर एवं राज्य के खंडेलवाल समाज के सदस्यों में खुशी की लहर छा गई है। गुप्ता की सराहनीय सामाजिक सेवाओं को देखते हुए इस पद के लिए उनका चयन किया गया है। वे लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 322सी5 के भीडीजी-2 एवं बालेश्वर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष भी है। इसके अलावा गुप्ता एक सफल उद्योगपति एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …